बहराइच 20 मार्च। प्रदेश सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने के उपलक्ष्य में तहसील परिसर कैसरगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा ने वि.स. कैसरगंज में रू. 1971.47 लाख की लागत की 10 व रू. 747.29 लाख की लागत 05 परियोजनाओं, का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा विधानसभा वार तैयार की गयी विकास पुस्तिका का विमोचन किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों से सम्बन्धित स्टालों का भी कैबिनेट मन्त्री श्री वर्मा ने अवलोकन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कैबिनेट मन्त्री श्री वर्मा ने योगी सरकार की उपलब्धियो से अवगत कराया। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल, सीओ शंकर प्रसाद, तहसीलदार शिवप्रसाद, बीडीओ सन्दीप कुमार सिंह, गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, प्रमोद गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, बुद्धिसागर गुप्ता, सीडीपीओ सुरेन्द्र कुमार सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






