बहराइच 26 मार्च। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में जनपद में अवस्थित गेहूॅ क्रय केन्द्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवनों/सार्वजनिक स्थलों जैसे-साधन सहकारी समिति के भवनों, कृषि विपणन केन्द्रों, बीज व खाद्य विक्रय केन्द्रों आदि पर राजस्व ग्रामवार सम्बद्ध क्रय केन्द्रों का नाम व पता, क्रय केन्द्र प्रभारी का नाम, मोबाइल नम्बर, केन्द्र के खुलने व बन्द होने का समय तथा शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की वालराईटिंग करायी जायेगी।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने ज़िला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बहराइच से अनुमोदित गेहूॅ क्रय केन्द्रों की सूची प्राप्त कर ग्राम पंचायतों में स्थित पंचायत भवनों/सार्वजनिक स्थलों आदि पर राजस्व ग्रामवार सम्बद्ध क्रय केन्द्र का नाम व पता, क्रय केन्द्र प्रभारी का नाम, मोबाइल नम्बर, केन्द्र के खुलने व बन्द होने का समय, न्यूनतम समर्थन मूल्य राशि की वाल पेन्टिंग कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






