बहराइच 05 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि सभी लोग पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग प्राप्त करें। ट्रेनिंग के दौरान यदि कोई बात समझ में नहीं आती है तो उसे बार-बार पूछने और समझने में झिझक न दिखायें। श्री कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान कर रहे अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान उन बातों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी जाय जिससे मतदान कार्मिक किसी भी आकस्मिक स्थिति का बेहतर ढं़ग से सामना कर सकें।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स को मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रकिया के सम्बंध में प्रशिक्षण प्रदान करने का महत्वपूर्ण दायित्व सौपा गया है। इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर्स सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के एक-एक बिन्दु का अध्ययन कर भली भांति प्रशिक्षण प्राप्त करें जिससे आप मतदान कार्मिकों को सरलता के साथ सही ढंग से प्रशिक्षित कर सकें। प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने वाले मास्टर ट्रेनर्स के प्रति कड़ी नाराज़गी जताते हुए श्री कुमार ने सभी सम्बन्धित का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. सी.के. वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत देवेन्द्र कुमार द्वारा मास्टर ट्रेनर्स को मतपत्र लेखा तैयार करना, चैलेंज व टेंडर वोट, दृष्टि बाधित या अशक्त मतदाताओं को सहायक उपलब्ध कराने, आपात स्थिति में तैयारी, विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करना, लिफाफो को सील करना, मतपत्रों का विवरण इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार आईएएस सहित अन्य अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






