रुपईडीहा बहराइच। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीहा लूट का अड्डा बनता जा रहा है।यहाँ पर नर्सों व आशा बहुओ द्वारा आये दिन डिलीवरी के मामले में अवैध वसूली का मामला सामने आता रहा है। परंतु संबंधित अधिकारियों व प्रभारियों के कानों में जूं तक नही रेंगती।
ताजा मामला ब्लाक नवाबगंज के ग्राम पंचायत पचपकडी का है यहां की महिला प्रधान ननकी देवी अपनी पड़ोस में रहने वाले भतीजे के पत्नी को प्रशव कराने हेतु बृहस्पतिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीहा ले गई।प्रशव होने के बाद जब घर लाने लगी तो वहाँ पर मौजूद प्रशव कराने वाली नर्स संगीता ने पैसा मंगा और कहा कि हमे पैसे दो तब जाने देंगे। तब महिला प्रधान ने मजबूर होकर 1350 रु0 देकर जान छुड़ाया। फिर उन्हें जच्चा बच्चा लाने की अनुमति मिली इस सम्बंध में जब पीएचसी प्रभारी रुपईडीहा डॉ0 धर्मेंद्र से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना मेरे संज्ञान में नही है। जब कि पीड़ित महिला ने बताया कि डॉ0 धर्मेद्र को इस सम्बंध में पूरी जानकारी है। इसी प्रकरण के सम्बंध में जब सीएचसी प्रभारी चरदा डॉ0 राम नारायण वर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ये प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है। मुझे पता चला है कि वहाँ पर डिलीवरी रूम में आशा बहुओ की तैनाती है। जब कि आशा बहुओ का कार्य क्षेत्र में है न कि डिलीवरी रूम में। मेरे द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषी पर कड़ी कार्यवाही होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






