बहराइच 09 दिसम्बर। शासन के सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले 37 सूत्रीय विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को देर शाम आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कार्यदायी संस्थाओं व प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमिति रूप से कार्यस्थल का निरीक्षण कर परियोजनाओं को पूर्ण कराये साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण हो गये हैं उन्हें उपयोग में भी लाया जाय। आनगोईंग प्रोजेक्ट्स को निर्धारित मानक व समयबद्धता के साथ पूर्ण करायें तथा धनाभाव के कारण अपूर्ण परियोजनाओं के लिए अवशेष धनराशि की मांग करें।
निमार्णाधीन बृहद गोआश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दशा में दिसम्बर तक निर्माण कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि बृहद गौआश्रय स्थलों को निराश्रित गौवंशो के संरक्षण के लिए उपयोग में लाया जा सके। डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं प्रशासकीय विभाग बेहतर समन्वय कर निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित विभाग को हस्तगत करा दें ताकि विभाग द्वारा भवनों को जन उपयोग में लाया सके। नहरों के संचालन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि नहरों का संचालन निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहरों की टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि विभागीय अधिकारी बैंको से समन्वय कर ऋण पत्रावलियों को समय से निस्तारण कराते हुए ऋण की वितरण सुनिश्चित कराये ताकि लाभार्थी अपना रोजगार शुरू कर सके।
बाल विकास पुष्टाहार विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पुष्टाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाय। इसके अलावा अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि विभागीय पोर्टल पर समय से त्रुटि रहित डाटा की फीडिंग कराये ताकि जनपद का रैंक प्रभावित न होने पाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एस के सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. यादव, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






