बहराइच 12 दिसम्बर। जिला विद्यालय निरीक्षक उदयराज ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं हेतु निर्धारित आनलाइन प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद बहराइच हेतु 99 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करते हुए प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र एवं छात्र आवंटन की सूची जारी की गयी है।
उन्होंने जनपद बहराइच के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उ०मा०वि०, इण्टर कालेजों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यो, छात्रों, अभिभावकों से अपेक्षा की है कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के आवंटन, अवधारण का अवलोकन कर इस सम्बन्ध में कोई विसंगति, आपत्ति संज्ञान में आये तो अपनी आपत्ति, शिकायत का प्रत्यावेदन सुसंगत साक्ष्यों एवं सुझावों सहित 14 दिसम्बर 2022 तक जिला विद्यालय निरीक्षक बहराइच की ई-मेल आई0डी आरएमएसए डाट बहराइच एट द रेट जीमेल डाट काम पर एवं कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, बहराइच में भी प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी नवीन परीक्षा केन्द्रों को जोड़ने अथवा परिषद कार्यालय द्वारा जारी सूची में किसी प्रकार के परिवर्तन, संशोधन का अधिकार सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज में ही निहित है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा जारी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों छात्र आवंटन सहित सूची विभागीय व्हाटसअप ग्रुप पर भ्ज्ञी अवलोकनार्थ उपलब्ध है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






