बहराइच 26 दिसम्बर। वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 में 56 नवीन राजकीय नलकूपों की स्थापना हेतु विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में आयोजित जिला नलकूप चयन समिति की बैठक के दौरान 56 नवीन नलकूपों की स्थापना का अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा निर्देश दिये गये कि मा. सांसद, विधान परिषद सदस्य, विधायकगणों से प्राप्त प्रस्ताव में से शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ 56 नवीन राजकीय नलकूपों की नियमानुसार स्थापना की कार्रवाई की जाय।
इस अवसर पर एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा राम निवास वर्मा, कैसरगंज आनन्द कुमार यादव, सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोड के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड बहराइच चौधरी राम सिंह, नानपारा हरिओम वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






