बहराइच 27 दिसम्बर। मा. मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने जनपद श्रावस्ती जाते समय लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच में अल्प विश्राम किया। मा. मंत्री श्री तोमर के निरीक्षण भवन पहुॅचने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने अन्य अधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं शिष्टाचार भेंट की।
निरीक्षण भवन में भेंट वार्ता के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने कृषि मंत्री को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 90181 गैर ऋणी किसानों को योजना से आच्छादित किया गया है। जबकि वर्ष 2021-22 में इसी श्रेणी के बीमित किसानों की संख्या 38530 थी। श्री तोमर ने 90 हज़ार से अधिक गैर ऋणी किसानों को बीमा योजना से आच्छादित करने पर अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को बीमा योजना से आच्छादित किया जाय। मा. कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कृषकों की आय को दोगुणा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में संख्यात्मक दृष्टिकोण से प्रथम तथा अपलोडिग में द्वितीय स्थान पर है। जबकि टिशू कल्चर जी-9 प्रजाति केले की खेती की जा रही है। केले के उत्पादन में जनपद प्रदेश के शीर्ष ज़िलों में सम्मिलित है। डीएम ने बताया कि मिहींपुरवा क्षेत्र में बहुतायत में सब्ज़ी की खेती की जा रही है। डीएम डॉ. चन्द्र ने कृषि मंत्री से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में खाद्य प्रसंस्करण यूनिट व बीज विधायन संयंत्र स्थापना कराए जाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व गणमान्यजन, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसौदिया व उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






