कोटा में लोकसभा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोले गृह मंत्री
बीजेपी का विजय संकल्प महा सम्मेलन सम्पन्न
80 करोड़ लोगों को मिल रहे 5 किलो अनाज को पीएम मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया
कोटा। कोटा में शनिवार को बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ओम बिरला के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प महा सम्मेलन को गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया।
शाह ने कहा कि देश का खजाना किसे सौंपना है ध्यान से इसका निर्णय करना। कांग्रेस को बहुमत मिला तो उन्होंने इमरजेंसी लगाई। हमें बहुमत मिला, हमने 370 को समाप्त किया। राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाया। शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए CAA लेकर आए। महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम हमने किया। हमने बहुमत का उपयोग गरीबी को हटाने के लिए किया। देश को सुरक्षित बनाने, आर्थिक तंत्र को 11 नंबर से पांचवें नंबर पर लाने के लिए किया।
देश के सामने दो विकल्प
अमित शाह ने कहा कि देश के सामने दो विकल्प हैं। एक ओर नरेंद्र मोदी है, दूसरी ओर राहुल बाबा हैं। गरीब चाय बेचने वाले के घर में पैदा होकर मोदी 23 -23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। उनके पास लंबा तजुर्बा है। दूसरी तरफ राहुल बाबा हैं, जो 20-20 बार लांच किए गए। लेकिन रॉकेट यान फेल ही कर डाला। एक तरफ भ्रष्टाचार, घोटाले करने वाली कांग्रेस पार्टी है। दूसरी ओर 23 साल के करियर में चार आने का भी जिस पर आरोप नहीं है, ऐसे नरेंद्र मोदी हैं।
लॉकडाउन के बावजूद स्पेशल ट्रेन लगाकर स्टूडेंट्स को घर भेजा
अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल मे लॉकडाउन के समय स्टूडेंट के पेरेंट्स को बड़ी चिंता थी कि हमारे बच्चों का क्या होगा। कोटा ने ऐसा सांसद चुना, जिन्होंने लॉकडाउन होने के बावजूद स्पेशल ट्रेन लगाकर स्टूडेंट्स को अपने अपने घर भेजा। मैं ओम बिरला को बहुत सालों से जानता हूं। संसद में नकारात्मक विपक्ष रहते हुए भी लोकतांत्रिक तरीके से संसद को चलाने का काम ओम बिरला ने किया।
कोटा-बूंदी को मिलेगा ईआरसीपी का पानी
शाह ने कहा कि ये लोग कहते हैं कि कोटा-बूंदी को ईआरसीपी का पानी नहीं मिलेगा। यह झूठ फैलाने वाले लोग हैं। मैं आज आपको कह कर जा रहा हूं। ये मोदी की गारंटी है। हर गांव, हर ढाणी, हर खेत में ईआरसीपी का पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी मोदी जी की है। लोगों को छोड़िए हमने तो पशुओं की भी चिंता की है। राजस्थान में पशुओं को निशुल्क टीका लगाने का काम किया। देश में नई 2 लाख डेयरी लगाने का काम भी मोदी सरकार ने किया।
बूंदी-दलेलपुरा सड़क परियोजना को मिली स्वीकृति
शाह ने कहा कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे कोटा के विकास को गति देने वाला है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटा का रेलवे स्टेशन नया व भव्य बनने वाला है। रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन को भी फिर से नया बनाने का काम ओम बिरला कर रहे हैं। परवन वृहद सिंचाई परियोजना में झालावाड़, बारां, कोटा के 600 गांवों में पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। रामगढ़ में टाइगर रिजर्व बनाया गया। नवल सागर झील व जेतसागर झील के काम को स्वीकृति दे दी गई है। बूंदी दलेलपुरा सड़क परियोजना को भी वन विभाग से मंजूर किया गया है। कोटा की साड़ी व कोटा स्टोन दोनों को दुनिया भर में जिओ टैग दिलाने का काम भी बीजेपी करने जा रही है।
केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया
शाह ने कहा कि 500 साल के बाद रामलला ने अपना बर्थडे टेंट में नहीं राम मंदिर में मनाया। कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर के मुद्दे को भटका रही थी। मोदी जी ने 5 साल में ही केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया। सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनाया जो औरंगजेब ने तोड़ा था। इसका पूरा निर्माण नरेंद्र मोदी जी ने किया। महाकाल कॉरिडोर बनाया, बद्रीधाम, केदारनाथधाम का पुनरुद्धार किया। शाह ने अंत में 80 करोड़ गरीबों को मिल रहे 5 किलो राशन को पीएम मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






