रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
बृजमनगंज/ महाराजगंज। जनपद महराजगंज के विकास खण्ड बृजमनगंज में पोस्टिंग इंचार्ज प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय बहादुरी बाजार की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई ।बीते 15 अप्रैल 2024 को यह अपने पैतृक निवास फरेंदा रतनपुर खुर्द में इनके सर में चोट लग गई थी जिसके वजह से इन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया जिनका इलाज लखनऊ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा था आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को भोर में लगभग 4:00 बजे के करीब उनकी मौत हो गई खबर मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया तथा शिक्षण जगत में भी लोगों में शोक व्याप्त हो गई जिनका पार्थिव शरीर को घर लाया गया तथा शाम को करमैनी घाट पर इनका दाह संस्कार किया जाएगा।बताते चलें किरतनपुर खुर्द फरेन्दा निवासी अनूप जी फरवरी 2009 से प्रथम नियुक्ति प्रा वि सेखुई फरेन्दा में तथा पदोन्नति के बाद नवम्बर 2014 से प्रा वि कठखोर निचलौल में कार्यरत रहे। पारस्परिक स्थानान्तरण के बाद 21 अगस्त 2018 को कम्पोजिट विद्यालय बहादुरी क्षेत्र बृजमनगंज मे वर्तमान समय से कार्यरत रहे।अत्यन्त विनम्र और मिलनसार स्वभाव के धनी स्वर्गीय अनूप को बृजमनगंज शिक्षक संघ ने विनम्र श्रद्धान्जलि दी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






