रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। लेखिका एवं शमा फाऊंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन को अमेरिका यूनिवर्सिटी द्वारा रौनक फादर कामिल अवार्ड से नवाजा गया।
उर्दू शायरी एवं उत्कृष्ट लेखन कार्य हेतु अमेरिका की पोंटिफिकल कैथोलिक यूनिवर्सिटी डिवाइन फैलोशिप कैथोलिक समिति व ई-प्रदीप त्रैमासिक ऑनलाइन पत्रिका द्वारा लेखिका शमा परवीन को फादर कामिल बुल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया अमेरिका की पोंटिफिकल कैथोलिक यूनिवर्सिटी की रैक्टर कैथरीन जोहना रोलर एवं ऑनलाइन त्रैमासिक पत्रिका ई-प्रदीप के प्रधान संपादक राहुल उठवाल ने पुरस्कार की संस्तुति करते हुए बताया कि लेखिका शमा परवीन ने अपनी काव्यात्मक, लेखन अभिव्यक्ति में उल्लेखनीय प्रतिभा, रचनात्मकता और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रसिद्ध पुस्तकों-हकीकी इश्क़, बेहिसाब, परवीन की कहानिया, इल्म की शमा, खूबसूरत बाल कहानिया, छल, रेशमी, यादें, तलब, जैसी प्रसिद्ध पुस्तकें जो अमेजॉन से पाठकों तक देश विदेश में पहुंच चुकी है। पुस्तकों ने पाठको के ह्रदय और मस्तिष्क को मंत्रमुग्ध कर दिया। हम हिन्दी उर्दू साहित्य के विस्तार में दिए गए योगदान हेतु फादर कामिल बुल्के सम्मान प्रदान करते हैं। डिवाइन फैलोशिप सोसाइटी की उपाध्यक्ष वर्षा विलियम ने लेखिका शमा परवीन की प्रसिद्ध पुस्तको की सराहना करते हुए कहा कि साहित्यिक एवं काव्य सेवाओं हेतु फादर कामिल बुल्के अवार्ड का अनुमोदन किया।
अमेरिका विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किए जाने पर लेखिका शमा परवीन ने पोंटिफिकल कैथोलिक
विश्वविद्यालय की रेक्टर कैथरीन जोहाना रोलर, डिवाइन फेथफेलोशिप सोसाइटी की उपाध्यक्ष वर्षा विलियम त था ऑन लाइन त्रै मासिक हिन्दी पत्रिका ई-प्रदीप के प्रधान संपादक राहुल उठवाल का धन्यवाद व्यक्त किया।
आपको बताते चले लेखिका, शमा फाउंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन इससे पहले उत्तराखंड में श्री बागेश्वरी साहित्य सम्मान, सुल्तानपुर में काव्य रत्न सम्मान, दिल्ली में कबीर कोहिनूर सम्मान, राजस्थान में डॉ अंबेडकर कीर्ति सम्मान, देश के सबसे बड़े शैक्षिक संस्थान एन सी आर टी, लुंबिनी नेपाल में सार्क गौरव अवॉर्ड से सम्मानित होकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उपस्थिति दर्ज करते हुए सम्मानित हुई, बदायूं काव्य कुंभ सम्मान सहित हजारों मंच से सम्मानित हो चुकी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






