बहराइच 30 मई। बहराइच दरगाह शरीफ पर आयोजित होने वाले वार्षिक जेठ मेेले के दृष्टिगत जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी तथा अधिशासी अभियन्ता, सरयू ड्रेनेज खण्ड प्रथम बहराइच द्वारा विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत चित्तौरा झील एवं अनारकली झील का स्थलीय निरीक्षण कर साफ-सफाई का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सफाई कर्मियों द्वारा झीलों की साफ-सफाई की जा रही है। दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बैरीकेटिंग तथा जाल लगवा दिया जाय ताकि कोई भी व्यक्ति असुरक्षित न रहे। इस अवसर पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव तथा ब्लाक चित्तौरा सफाई कर्मी मौके पर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






