रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र में 5 दिन पूर्व महिला से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल दो लोगों को बाइक और लूटी गई नगदी के साथ पकड़ा है। सभी ने अपने शौक पूरी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मटेरा थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव निवासी महिला ने पांच दिन पूर्व मटेरा चौराहा स्थित लालपुर शिवपुर बैंक शाखा से 60 हजार रूपये नगदी निकाली थी। महिला से बाइक सवारों ने नकदी लूट ली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक सवार लुटेरे जमाल पुत्र हसन खान निवासी शंकरपुर और आर्य पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम रामपुर बढाई थाना रिसिया ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सभी ने अपने आर्थिक लाभ और शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि लूट गए रुपए से 11500 रूपये की एक मोबाइल खरीदा था। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी, एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक निरीक्षक बृजभान यादव की टीम ने बहबोलिया मार्ग शंकरपुर से बाइक सवार दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटे गए 37600 रुपये भी बरामद हुए है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध केस पहले ही दर्ज था। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






