रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंटहा के लोनियन पुरवा में शुक्रवार शाम सन्दिग्ध परिस्थितियों विवाहिता की मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इंटहा गाँव निवासी बदलू की शादी हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम मासाडीहा गावँ निवासी पूनम (25) वर्ष से लगभग 4 वर्ष पूर्व हुयी थी। सूचना पाकर पूनम के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे और नानपारा पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली नानपारा प्रभारी निरीक्षक व मजिस्ट्रेट हर्षित पांडे मौके पर पहुंचकर सभी से जानकारी ली।
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका पूनम को 3 वर्ष का एक लड़का भी है। वहीं मायके वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






