रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। शहर में बालू खनन कर जा रहे बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार अधिवक्ता को ठोकर मार दी। हादसे में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली देहात के दीन दयाल उपाध्याय वार्ड निवासी अनिमेष श्रीवास्तव (45) दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं। बुधवार सुबह नौ बजे वह बाइक से कोर्ट के लिए रवाना हुए। घर से दीन दयाल विद्यालय के पास पहुंचे। तभी बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अधिवक्ता के पिता ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन के वाहन दिन रात फर्राटे भर रहे हैं, और आए दिन हादसे भी हो रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






