रिपोर्ट : रियाज अहमद
नानपारा बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के गिरधरपुर गावँ में एक 40 वर्षीय विवाहिता ने गाँव के समीप स्थित नहर में कूदकर अपनी जान दे दी बुधवार शाम 6बजे के करीब महिला ने नहर में छलांग लगाई बतादें की मृतक महिला की दो पुत्रियां माही व चोइनी उम्र क्रमशः तेरह, बारह वर्ष 1 मई 2024 को नहर में नहाते समय डूबकर मौत की गोद मे जा चुकी हैं दोनों पुत्रियों के डूबकर मरने के बाद से माता माया देवी पत्नी सतबरन 40 वर्ष काफी सदमे में रहा करती थी मृतका प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) में सेवारत थी ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार इस घटना के बाद से अक्सर वह उसी स्थान पर जहां उसकी दोनों पुत्रियां डूबी थीं आया करती थी और रोकर वापस लौट जाया करती थी कल शाम को जब वह नहर पर आयी तो फिर लौटकर घर वापस घर न गयी नहर में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी अंधियारा हो जाने व पानी का बहाव तेज होने के कारण परिजन व ग्रामीण वापस घर लौट गये सुबह 7 बजे राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पहुंची काफी मशक्कत के पश्चात मथुरा पुल के आगे शव नहर से निकाला गया शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






