Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, July 4, 2025 6:35:25 PM

वीडियो देखें

जल व्यस्था से विहीन, सीमावर्ती क्षेत्र का किसान

जल व्यस्था से विहीन, सीमावर्ती क्षेत्र का किसान

रिपोर्ट : रियाज अहमद 

 

रुपईडीहा बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत के मजरा ग्राम मनवरिया स्थिति राम गढ़िया ताल जो जिम्मेदार के उदासीनता के चलते सूक्ज चुका है। वहीं इस क्षेत्र के इर्द-गिर्द सरकारी नलकूप की, कोई व्यवस्था किसान हित वाली सरकार ने अभी तक नहीं किया है। धान की नर्सरी पानी के अभाव व भीषण गर्मी के कारण किसान नहीं कर पा रहा है। इस तालाब के समीप पंचमुखी हनुमान जी मंदिर का तालाब भी सूख चुका है तथा चरने वाले पशु पक्षी पानी कीचड़ भरा पानी पीकर अपना प्यास बुझा रहे हैं। लेकिन किसानों के खेत के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। वहीं खेतों में निजी बोरिंग भी पानी देना बंद कर दिए हैं। बोरिंग के अलावा अन्य कोई दूसरा स्रोत नाले, नहर आदि इस क्षेत्र में नहीं है, और न तो सरकारी नलकूप ही है कि, इस क्षेत्र का किसान अपने किसानी हेतु धान की नर्सरी की बुआई कर सके। सरकार किसान हित के लिए कैसे आय को दोगुना करना चाहती है। जब किसानों के खेत के पास बिजली के खंभे नहीं है, ट्रांसफार्मर नहीं है, जिससे कि कम पैसे की लागत से बिजली का कनेक्शन ले सके और अपने खेती के द्वारा अपने आय को दोगुनी कर सके, क्षेत्रीय किसान केवल धान और गेहूं की फसल पर ही निर्भर है। वहीं दूसरी तरफ शहर से सटा हुआ पड़ोसी मुल्क नेपाल का पिपरहवा गांव के किसान विद्युत की अच्छी सप्लाई होने के कारण मक्के, उड़द, एडवांस धान के अलावा फल सब्जियां आदि खेती सीमावर्ती नेपाली नागरिक कर रहा है। जबकि भारतीय क्षेत्र में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि, यहाँ का किसान अपने आय को दोगुनी करने के लिए पानी कमी के कारण सब्जी व अन्य नगदी फसलों की खेती कर सके। इस संबंध में क्षेत्रीय किसान भुसैली, शोभाराम यादव, पवन वर्मा, लक्ष्मी राम , बृजलाल यादव, राजेंद्र यादव, तुलसीराम, एस0के0 मद्धेशिया आदि दर्जनों किसानों का कहना है कि, खेतों के मेढ तक विद्युत आपूर्ति हेतु खंभे की व्यवस्था ट्रांसफार्मर की व्यवस्था होने से हम किसान विद्युत का कनेक्शन लेकर अपनी आय को दोगुनी कर सकते हैं। लेकिन सरकार मात्र घोषणा कर रही है। लेकिन किसानों के समस्याओं के बारे में ध्यान नहीं दे रही है। किसानों के आय दोगुनी करने के लिए किसानों के खेत तक विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत खंभे और ट्रांसफार्मर तथा सरलता से विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता है। संबंधित जनप्रतिनिधियों विधायक सांसद को चाहिए कि, गांव में चौपाल लगाकर किसानों की समस्या को समाधान करने के लिए कि, कैसे किसानों के आमदनी दोगुनी हो,इस पर ध्यान देना चाहिए, कि हमारा किसान सुखी संपन्न और अपने आय को दोगुनी कर सके।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *