रिपोर्ट : रियाज अहमद
पत्रकारों से चर्चा करते हुए नवागत थाना प्रभारी शिला यादव ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि नगर व क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाकर शांति स्थापित हो साथ हीं अपराधियों में पुलिस के प्रति भय का वातावरण बने। पत्रकारों द्वारा क्षेत्र में डग्गामार की यातायात व्यवस्था बदहाल होने के प्रश्न पर थाना प्रभारी ने कहा कि नगर परिषद, राजस्व विभाग के सहयोग से यातायात व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा। नवागत थाना प्रभारी शिला यादव का पत्रकारों द्वारा गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राम निवास चंचल, अरुण राव शमसाद आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






