चित्तौड़गढ़ दिनांक 12 अप्रैल 25 भारतीय दलित साहित्य अकादमी एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर नागरिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अम्बेडकर पखवाड़ा में चौथपूरा, बिलोला, सेमलिया, मीणा का कंथारिया, नई आबादी कश्मोर में वंचितों के भगवान डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया।
मेघवाल बस्ती सेमलिया में प्रेम कुमार मेघवाल की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय के पुजारी बाबा साहब पर प्रभु लाल, गणपत लाल, शांति लाल, मनोहर लाल, राज कुमार मेघवाल, श्याम लाल, सोहन लाल ने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब को दलितों का उद्धारक बताया।
महामानव डॉ भीमराव अम्बेडकर दलितों के मसीहा विषय पर मीणा का कंथारिया में अध्यक्षता करते हुए पूर्व वार्ड पंच किशन लाल मेघवाल ने कहा बाबा साहब ने लोकतन्त्र में वंचित वर्ग को प्रतिनिधित्व देकर बहुत बड़ा कार्य किया।
गोष्ठी में मदन बैरवा, नरेंद्र बारेठ, रतन लाल मीणा ( भोपा जी), भवानी शंकर मीणा, लहरू लाल मीणा, कारु लाल मीणा, रतन लाल मीणा, मनोहर मीणा, रतन लाल मीणा, लक्ष्मण लाल, अंबा लाल मीणा, अशोक मीणा, देवेंद्र कुमार बारेठ ने विचार व्यक्त किए
डॉ भीमराव अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी चितौड़गढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने बाबा साहब के जीवन, आदर्शों पर चलने के लिए आग्रह करते हुए बाबा साहब की जीवनी एवं संविधान बुकलेट का वितरण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






