सपा सांसद मोहम्मद आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले जमीन हथियाने के 26 मामले, फिर बीजेपी महिला सांसद रमा देवी पर आप्तिजनक टिप्पणी करने के बाद आजम खान नई मुसीबत में फंस गए हैं. अब मदरसे से किताब चोरी करने के मामले में आजम खान का नाम सामने आया है. जिसके मद्देनजर रामपुर में आज़म खान की यूनिवर्सिटी में छापेमार कार्रवाई की गई है. पुलिस ने छापा मार कर वहां से चोरी की लगभग 100 किताबों को बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. दरअसल मदरसा आलिया की 9000 से अधिक किताबें चोरी हुई थीं जिसमें कई दुर्लभ पांडुलिपियां भी हैं. चोरी हुई किताबों का आज़म खान की यूनिवर्सिटी में होने का शक है. इन सारे मामलों के बाद अब एक और करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले में भी आजम खान का नाम है. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने उनको रामपुर में लग्जरी रिसॉर्ट हमसफर के लिए सरकारी जमीन कब्जाने को लेकर नोटिस जारी किया है.
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन के एक बड़े टुकड़े को कब्जाने के संबंध में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. इस जमीन पर गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के खिलाफ सरकारी और गरीब किसानों की कृषि योग्य भूमि हथियाने के सिलसिले में लगातार मामले दर्ज किए जाने के बाद उनको भूमाफिया घोषित किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी खान के निजी विश्वविद्यालय के खाते में विदेशों से दान मिलने से संबंधित कथित धनशोधन के आरोपों की जांच कर रहा है. ईडी ने रामपुर पुलिस से आजम खान के खिलाफ दर्ज मामलों की सूची मांगी है. इस बीच प्रदेश पुलिस ने आजम खान के स्टाफ को मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से संबंधित जमीन के सभी सौदों का ब्योरा देने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






