कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद बीजेपी की नजर मध्य प्रदेश पर है लेकिन यहां दांव उल्टा पड़ गया. बीजेपी के दो विधायकों ने सदन में कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग कर दिया. अब इसपर कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राज्य क मुख्यमंत्री कमलनाथ के राजनीतिक सूझबूझ की तारीफ की है और कहा कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त! अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने कमलनाथ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने ये साबित किया है वे रणनीति बनाने के मामले में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस समय वे ‘कमल’ के लिए ‘नाथ’ की तरह हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने ये कर्नाटक में हुए राजनीतिक संकट के लिए 'जैसे को तैसा' की तरह है. कमलनाथ की तारीफ करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि ये कांग्रेस के लिए मोरल बूस्टर की तरह है. उन्होंने मुख्यमंत्री के इस रणनीति की तुलना प्रियंका गांधी की तरफ से सोनबरसा मामले में दिखाई गई सक्रियता से की.
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
दरअसल, बुधवार को सदन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि अगर ऊपर से आदेश मिल जाए तो एक दिन के अंदर ही सरकार को गिराया जा सकता है. शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरती है तो इसके लिए वह जिम्मेदार नहीं होंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पलटवार करते हुए बीजेपी को चुनौती दे दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सदन में उनके और पार्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए. वह पहले से तैयार थे. काग्रेंस ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी कि वह बीजेपी के विधायकों को तोड़ेगी और यही वजह है कि सदन में आपराधिक क़ानून संशोधन विधेयक पर वोटिंग कराई गई. हुआ यह कि राज्य की विधानसभा में कमलनाथ सरकार द्वारा पेश इस बिल पर मत विभाजन के दौरान बीजेपी के दो विधायकों ने न सिर्फ सरकार का साथ दिया, बल्कि उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के स्पष्ट संकेत भी दिए. बीजेपी इस बिल के विरोध में थी.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






