बाहुबली पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद के घर सीबीआई छापेमारी कर वापस लखनऊ लौट गई है. सीबीआई की चालीस सदस्यीय टीम ने पूरे 12 घंटे तक अतीक अहमद के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया. मंगलवार को दिन भर चली कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने अतीक अहमद के साले ज़की अहमद को भी गिरफ़्तार कर लिया है. इसके साथ ही अतीक अहमद के घर से सीबीआई ने आठ लाख कैश सहित कुछ बैंकों के एकाउंट की पासबुक और चेक बुक सहित बड़े पैमाने पर दस्तावेज़ अपने कब्जे में ले लिया है. सुबह साढ़े सात बजे प्रयागराज पहुंची सीबीआई टीम ने अतीक अहमद के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की. अतीक अहमद के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ़ के मुताबिक सीबीआई लखनऊ के कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर उसे देवरिया जेल ले जाने और वहां उसकी पिटाई किये जाने के मामले में छापेमारी करने पहुंची थी. उनके मुताबिक 12 घंटे चली कार्रवाई में सीबीआई ने पूर्व सांसद की पत्नी शाइस्ता परवीन से कई तरह के सवाल भी किए. वहीं उनके साले जकी अहमद के घर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. दरअसल जकी अहमद मोहित जायसवाल के अपहरण मामले में नामजद आरोपी है. इसके साथ की अतीक अहमद की कंपनी के डॉयरेक्टर भी हैं. अतीक अहमद के अधिवक्ता ने सीबीआई के अधिकारियों पूर्व सांसद के बच्चों और पत्नी को डराने और उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है. फिलहाल फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात की जेल में बंद है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अतीक को इलाहाबाद की नैनी जेल से गुजरात की जेल में शिफ्ट किया गया था. इससे पहले मंगलवार को देवरिया जेलकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम जिले में डटी रही. देवरिया के होटलों का रिकॉर्ड खंगाल रही टीम यह जानने में जुटी रही कि देवरिया जेल में अतीक के रहने के दौरान किस-किसने यहां ठिकाना बनाया था. अतीक के गैंग से जुड़े लोग कब-कब और किस होटल में रहे. टीम जिला जेल से रिहा हुए उन बंदियों से भी पूछताछ में जुटी है जो अतीक के साथ उसके या आसपास की बैरक में रहे.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






