मऊ। लोकसभा चुनाव में घोसी संसदीय सीट (मऊ जिला) से बसपा उम्मीदवार अतुल राय के खिलाफ लंका थाने में गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि बसपा नेता ने गाजीपुर की एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे धमकी दी है। गाजीपुर निवासी एक युवती ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि बसपा नेता अतुल राय उसे झांसे में रखकर लंका स्थित एक बहुमंजिली इमारत के फ्लैट में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का बयान पिछले दिनो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पीड़ित युवती ने बुधवार की शाम लंका थाने में बसपा नेता के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी। थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने बताया कि छानबीन में साक्ष्य मिलते ही आरोपित को गिरफ्तार किया जायेगा। बसपा नेता गाजीपुर मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का खास है। माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी की पैरवी पर ही अतुल को घोसी संसदीय सीट से बसपा का टिकट मिला था। दबंग और अपराधिक छवि के अतुल राय का नाम लगभग दो साल पहले लंका क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा पर फायरिंग मामले में नाम उछला था। इस मामले में उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






