मऊ। जिले में आपसी विवाद के बाद पति पत्नी ने खुद को आग लगा ली। गंभीर रुप से झुलसे दंपति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं दंपति को बचाने के चक्कर में पत्नी की मां और भाई भी झुलस गए। मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद खेदूपुरा मोहल्ला निवासी रसीक अहमद (28) पुत्र मोहम्मद इस्राइल ने अपने घर के सामने रहने वाली शमशाद की बेटी सीमा खातून (23) से पांच साल पहले घर से भागकर कोर्ट में शादी की थी। इस विवाह से युवक के परिवार के लोग नाखुश थे। जिसके बाद रसीक और सीमा खातून को घर से बाहर निकाल दिए थे। शादी के कुछ महीनों बाद रसीक और सीमा ने तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर दी। पिछले चार सालों से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। 15 दिन पहले दोनों परिवारों के बीच बातचीत के माध्यम से सुलह समझौता हो गया। सीमा खातून अपने ससुराल आ गई और अपने पति रसीक के साथ रहने लगी। रसीक का ससुराल घर के सामने होने के कारण बुधवार की सुबह सीमा अपने मायके चली गई। इस दौरान रसीक भी वहां पहुंच गया। कुछ देर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दोनों आग की चपेट में आ गए और गंभीर रूप झुलस गए। दोनों को बचाने के चक्कर में सीमा की मां रेशमा और भाई महताब गंभीर रूप से घायल हो गए। रसीक का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे जलाया है और बचाने आई उसकी पत्नी भी आग की चपेट में आ कर गंभीर रूप झुलस गई। जबकि पत्नी सीमा खातून का आरोप है कि उसे और उसके पति को ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी और बीच-बचाव करने आई मां और भाई को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, परिजनों का कहना है कि दोनों ने आपसी झगड़े में खुद को आग लगा ली। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला संदिग्ध है, जांच कराईइ जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






