*ग्राम प्रधान प्रत्याशी अनुज पांडे अब करेंगे अपने क्षेत्र को रोशन।*
*एलईडी कंपनी की शुरुआत करके हजारों लोगों रोजगार करने का लक्ष्य*
_महिलाओं के सम्मान में कंपनी का नाम रखा *शक्ति एलईडी* ।।_
*।।गगनमिश्रा लखीमपुर खीरी।।*
वर्तमान में चली आ रही भयंकर बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को ग्राम प्रधान प्रत्याशी अनुज पांडे ने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ अपने गांव का नाम भी रोशन करने का संकल्प लिया अनुज पांडे ने बताया कंपनी का उद्देश्य सिर्फ बिजनेस नहीं होगा कंपनी में होने वाले लाभ का ज्यादातर हिस्सा गरीब असहायों की सेवा में लगाया जाएगा ग्राम पंचायत ढाखा मे शक्ती L, E ,D बल्व मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय बिधायक सौरव सिंह सोनू ने फीता काटकर शुभारंभ इस अलग सोच तथा क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अनुज पांडे के प्रयास की भरपूर सराहना की।
बिधायक जी ने अपने संबोधन में सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में जनता को संबोधित करते हुए युवा प्रधान पद के उम्मीदवार अनुज पांडे को धन्यवाद दिया और कहा की देहात क्षेत्र मे लोगों को रोजगार देने की ऐसी पहल करने वाले अनुज पांडे पहले ही शक्स है इनमे कुछ करने का जज्बा है वही पे अनुज पांडे ने कहा की हमरी एक शक्ती L E D बल्व मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीं दिल्ली मे चल रही है उन्होने कहा इस प्रोजेक्ट मे लगभग बीस लोगों को प्रत्यक्ष तथा हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा इस प्रोजेक्ट में लगभग आठ लाख की लागत का अनुमान है।उद्घाटन के इस अवसर धमेद्र दिक्षित , पुनीत वर्मा , दिनेश मिश्रा , चन्द्रकुमार सिहं नीरज यादव, लक्ष्मीकांत पाडें छोटे लाल अक्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुम्भी मन्नालाल राठौर मंडल मंत्री भाजपा शिवराम,उत्तम राज अनिलपाल, अरबिंद मिश्रा आदि सम्भ्रान्त नागरिक व क्षेत्र के सैकडों लोग रहे मौजूद।।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






