डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
लखीमपुर खीरी 10 दिसंबर 2020। बुधवार की देर शाम डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के आरंभ में सीएमओ डॉ० मनोज अग्रवाल ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संबंध में अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ते हुए फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। उन्होंने कहा कि फील्ड में बेहतर काम करने वाली आशा संगिनियों को सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया जाए। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी डेली मॉनिटरिंग करें।
स्वास्थ्य संकेतको में उत्कृष्ट रैंकिंग वाले चिकित्सा अधिकारियों की डीएम ने सराहना की एवं रैंकिंग में फिसड्डी रहे चिकित्सा अधिकारियों को बेहतर काम करने वाले चिकित्सा अधिकारियों का अनुकरण करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों में फिसड्डी रहे चिकित्सा अधिकारी अपने कार्यों में तेजी लाएं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों में अपनी स्थिति को बेहतर बनाएं।
उन्होंने कहा कि आशाओं के भुगतान समय से किया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक के स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित एमओआईसी के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि एक बेहतर कार्ययोजना के साथ टीम भावना से स्वास्थ्य संकेतको में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।
डीपीओ संजय कुमार निगम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की पात्रता एवं योजना की बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री निगम ने बताया कि चिकित्सालय में जन्म लेने वाली कन्याओं को इस योजना से लाभान्वित कराए जाने में आप बड़ी भूमिका है।
डीएम ने बैठक में चिकित्सालयो में ओपीडी की अद्यतन स्थिति,आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्डों का वितरण एवं उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित, डॉ अश्विनी, डॉ रविंद्र शर्मा, डॉ संतोष चक, सीएमएस डॉ आरसी अग्रवाल, डॉ नसरीन सहित सभी एमओआईसी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






