बच के रहना रे बाबा… बच के रहना।।
शादी के झांसे में फंसा कर लगभग 3लाख के जेवर नगदी बटोर कर नवविवाहिता हुई फरार टूटे दूल्हे के अरमान।।।
गगनमिश्रा की रिपोर्ट
मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला भीतर मोहम्मदी निवासी सोनू कश्यप ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है उसकी शादी जिला शाहजहाँपुर के मुहल्ला जलालनगर रेलवे अस्पताल के सामने रहने वाली एक लड़की के साथ कश्यप समारोह में तय हुई थी। शादी के होने के दिनांक 12 अक्टूबर 2020 से उसकी अपनी पत्नी से फोन पर बातें होती थीं। पत्नी के बताने के अनुसार ही उसने एक सोने का हार 32 ग्राम का, एक नथनी 5 ग्राम, एक टीका 5 ग्राम, एक अंगूठी 3 ग्राम, एक मंगलसूत्र 5 ग्राम का, 250 ग्राम की एक जोड़ी पायल, एक कमर बिछुआ 250 ग्राम चांदी का, 5 जोड़ी बिछिया आदि सामान बनवाया था। शादी 6 दिसंबर को मोहम्मदी के आशीर्वाद गेस्ट हाउस से संपन्न हुई, जिसमें उसका लगभग 5 लाख रूपये खर्च हुआ था।
शादी संपन्न होने के उपरांत दोपहर में उसकी पत्नी के रिश्तेदार घर पर ही रुके और महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि उसी समय 7 दिसंबर को शाम 5:30 बजे के आसपास उसकी पत्नी पेशाब करने के बहाने उठी और उपरोक्त वर्णित सोने चांदी का जेवर व 35 हजार रूपये नगद अपने बैग में रखकर अपने रिश्तेदारों के साथ दूल्हे का रुपया पैसा हड़पकर ठगी करके चली गई। कुछ समय बाद जब दूल्हे के घर वालों ने खोजबीन की तो पता चला उक्त विवाहिता अपने भाई अमित व पिता हरीशंकर के साथ उसका सारा रुपया लूटकर चली गई। कमरे में तलाशी करने पर उसकी एक दूसरी बैग में जहरीले पाउच मिले हैं जो कि उसकी पत्नी भाई व पिता उसे पिलाकर जान से मार देना चाहते हैं। आरोप है कि जानकारी करने से पता चला कि उक्त विवाहिता की बड़ी बहन ऐसी ही घटना पूर्व में करके ठगी करके भाग आई थी और आज तक अपने ससुराल नहीं गई है तथा दूसरी जगह पर शादी की है। पीड़ित दूल्हे ने अपनी पत्नी उसके पिता बाप भाई के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






