बाबागंज बहराइच विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पटना में सोमवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा आंगनवाड़ी के लाभार्थियों गर्भवती, धात्री एवं कुपोषित बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर आये हुए लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किया एवं आये हुए ग्रामीणों को बताया कि सरकार गर्भवतियों, धत्रियों एवं बच्चों के पोषण को ध्यान में रखते हुए पोषाहार वितरण करा रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि गांव की स्थानीय महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोंग हेतु ये काम दिया गया है, इससे प्रदेश के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को काम मिलेगा और महिला सशक्तीकरण को बल प्राप्त होगा। कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि एवं दुविधापुर ग्राम प्रधान हरीश वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं से कोई भी तबका बंचित नही रहा है। सभी जाति एवं वर्ग के लोगों को समान रूप से योजनाओं को लाभ मिल रहा है। पिरामल स्वास्थ्य के बीटीओ अमित सिंह द्वारा आये हुए सभी ग्रामीणों से निवेदन किया गया कि गर्भवस्था एवं धात्री की अवस्था में हरी सब्जी, दाल, अंकुरित अनाज, गुड़, आयरन एवं कैल्शियम आदि का सेवन जरूर करें एवं बच्चे के 6 माह तक केवल और केवल माँ का स्तनपान कराएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






