डीएफओ ने नदी कटान में छोड़ी गई भूमि का कराया सीमांकन
संवाददाता मुकेश वर्मा कि रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी
संपूर्णानगर वन रेंज के कबीरगंज इलाके में शारदा नदी कटान के बाद जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हो रहे हैं। इसको लेकर नार्थ खीरी डीएफओ के नेतृत्व में पूरनपुर राजस्व टीम मिलकर सीमांकन करने में जुट गई है। नार्थ खीरी के कार्यवाहक डीएफओ ने बताया कि संपूर्णानगर वन रेंज का सर्वाधिक इलाका ट्रांस क्षेत्र का है।
यहां शारदा नदी के कटान से वन भूमि और वन संपदा विरान हो जाता है। यही हाल श्रीनगर, आजादनगर, नहरोसा, कबीरगंज, राणाप्रतापनगर, सिद्धनगर आदि के किसानों का है। अब शारदा नदी की धार दूर चली जाने से जमीन आबाद हो गई हैं। आबाद जमीन पर किसानों द्वारा कब्जा कर खेती करने लगे हैं। सीमांकन न होने से किसानों ने अभिलेखों से अधिक जमीने जोत ली हैं। कुछ कमजोर लोगों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है। पीड़ितों ने मामले को लेकर कई बार शिकायतें की। इस दौरान जमीन रोकने के लिए वन विभाग के कर्मचारी कई बार मौके पर पहुंचे। लेकिन सीमांकन न होने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी। मामले को लेकर डीएफओ ने पीलीभीत प्रशासन से पत्राचार किया। इस पर पूरनपुर तहसील के लेखपाल रामनरेश, विजय कुमार, थाना हजारा के कांस्टेबल रामू तोमर एवं संपूर्णानगर के डिप्टी रेंजर राधेश्याम, वन दरोगा अरुण कुमार, किशन लालकश्यप, पुष्कर सिंह एवं सोमनाथ गौतम, रियाज अहमद, राजेंद्र गुप्ता सर्वेयर विक्रम सिंह के साथ पूरे दिन लगकर पैमाइश करवाते रहें। इस दौरान किसान योगेश कुमार, सुभाष श्रीवास्तव, अरविंद शुक्ला, विपिन मिश्रा, करमजीत सिंह, महमूद अहमद, मकबूल खान, तेज प्रताप सिंह मौके पर मौजूद रहे
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






