क्षेत्र के किसानों ने किया शांतिपूर्ण धरना- प्रदर्शन
प्रशासन को जगाने के लिए एकत्र हुए किसान
किसान विरोधी कानून को वापस कराने के लिए भीरा में किसान हुए एकत्र!!!
गगनमिश्रा की रिपोर्ट
अपनी मांगों व हक की लड़ाई के लिए जहां पूरे देश में सरकार के खिलाफ भारत बंद के ऐलान के चलते धरना प्रदर्शन किया गया इसी को मजबूती देने के लिए जनपद लखीमपुर खीरी के आक्रोशित किसानों ने भी भारत बंद में अपना समर्थन देते हुए प्रशासन केंद्र सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए किसान संगठनों के 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद के आवाह्न पर किसान एकजुट होकर धरने पर बैठ गए।किसानों की मांग है कि सरकार किसान क्षेत्र से जुड़े तीन नए कानूनों को पूरी तरह वापस ले। किसानों के महाआंदोलन को अब देशव्यापी रूप मिल चुका है। तीन नए कानूनों को वापस लेने की मांग लेकर सैकडो की संख्याओं में किसान सड़कों पर उतर पड़े है। किसानों के सहयोग में देश का हर व्यक्ति उनके समर्थन में खड़ा है।
देशभर में हो रहे कृषि विरोधी कानूनों को वापस कराने के लिए प्रदर्शनों में भीरा खीरी में भी किसान मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया। किसान शांतिपूर्ण ढंग से एकत्र हुए और सरकार के कृषि विरोधी काले कानून को वापस कराने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।किसान संगठन का भरपूर समर्थन देने के लिए भीरा में व्यापार मंडल ने भी पूर्ण रुप से सहयोग किया ।जिसमें छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों एवं व्यवसायियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर किसान भाइयों का सहयोग किया आये हुये किसानो ने अपने विचार रखे व सरकार विरोधी नारे लगाते हुये भारत सरकार से नये कानून वापस लेने की माग की व किसान एकता जिन्दाबाद के नारे लगाते हुये पलिया मैलानी हाइवे पर आ गये
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






