भीरा थाना क्षेत्र में एक ही रात में हुई चोरी की घटना
दो घरों से चोरों ने लाखों का माल पार किया
गगनमिश्रा की आन द स्पाट कवरेज
जनपद लखीमपुर खीरी मैं ठंड व कोहरे का लाभ लेते हुए चोर उचक्के सक्रिय हो गए हैं लगभग हर रोज कोई न कोई चोरी की घटना का समाचार आता रहता है इसी कड़ी में आज भीरा थाना क्षेत्र में अलसुबह बड़ी चोरी की घटना सामने आई सूत्रों के अनुसार भीरा थाना क्षेत्र के मेडयीपुरवा गांव मे बीती रात चोरों ने दो घरों से लाखों रुपये का नकदी व जेवर चोरी कर फरार हो गए पहली घटना में चोर परसराम गुप्ता के घर में छत से होते हुए घुसे और कमरे के अन्दर रखा बक्से में से 15ग्राम सोने के तीन पैंडल और डेढ़ सौ ग्राम चांदी की पायल तथा 20.000रुपये नकदी चोरी कर फरार हो गए दूसरी घटना में मेडई पुरवा गांव के ही कृष्ण कुमार अवस्थी के घर में चोरों ने धावा बोला कृष्ण कुमार के घर मे चोर दीवार फांदकर घुसे और कमरे के अंदर रखे बक्से तोडकर उनमे रखा सामान जिसमें पांच सिक्के चांदी के पूजा करने वाले दो जोड जेवरी एक बडी नथुनी एक जोड बुंदा दो तोला का हार सोने का तीन मांगबेंदी पांच अंगूठी सोने की एक जोड झुमकी सोने की पचास हजार रुपए नकद बीमा फाइल बैंक पासबुक दहेज के बर्तन बटुआ चमचा बेलवा आदि लगभग पांच लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए दोनों घटनाओं में गृहस्वामियों को चोरी की जानकारी सुबह हुई तुरंत 112नंबर को फोन किया गया और थाने पर सूचना दी गई 112नंबर गाड़ी तथा थाने से एस आई सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच की दोनों मामलों की तहरीर पुलिस को दे दी गई है । *शातिर चोरों का हो सकता है हाथ* दोनों घटनाओं में हमारी ग्राउंड रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों घटनाओं में शातिर चोरों का हाथ है अन्यथा चोर इस प्रकार की सुनियोजित योजना बना कर अंजाम नहीं दे पाते चोरों ने ध्यान रखा कि मंगलवार 8 दिसंबर को भारत बंद रहेगा पूरा पुलिस प्रशासन व्यस्त रहेगा इतने में वो चोरी का माल आसानी से पार कर सकते हैं वही एक ही रात मे एक ही गांव से दो घरों से चोरी कि घटना कोई नौसिखिया चोर अंजाम नहीं दे सकता। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






