जनपद महाराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज में धानी ब्लाक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है । घायल युवको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से महराजगंज रेफर दिया गया। बताते चले कि आज सुबह बृजमनगंज कस्बा निवासी सतीश यादव व बलराम गुप्ता अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे अभी धानी रोड के ब्लॉक मोड़ पर पहुंचे ही थे कि ब्लॉक की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गए जिसमें सतीश यादव को गंभीर चोट आई है जबकि बलराम गुप्त को मामूली चोट लगी है घायल सतीश यादव को प्राथमिक उपचार के बाद महाराजगंज रेफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बृजमनगंज पुलिस पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले थाने पर ले गए। बाइक चकनाचूर हो गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि मामला मामला संज्ञान में है तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






