गोला लखीमपुर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा एक भैसें की मौत,घायल युवक की हालत गंभीर
ठंड शुरू होते ही पूरे जनपद में सड़क दुर्घटना में एकदम से बहुत तेजी आई है कल जहां पूरे जनपद से कई भीषण दुर्घटनाओं में कई घायल व कई की मौत हो गई थी वही आज सवेरे से भी दो-तीन सड़क दुर्घटनाओं की सूचना आ रही है इसमें से पहली सूचना ग्राम सकेथू थाना हैदराबाद निवासी रामविलास मौर्य पुत्र राम भजन की है जो अपनी बैलगाड़ी से जलालपुर गन्ना लेकर जा रहे थे साथ में रामविलास का पुत्र ललित कुमार मौर्य भी साथ था ग्राम रजौरा के नजदीक चंडाली पुलिया के पास सुबह 5:30 बजे लखीमपुर की तरफ से आ रही ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे जिससे बैलगाड़ी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई गन्ना पूरी सड़क में बिखर गया एक भैंसे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दूसरा भैंसा जख्मी हो गया ट्रक ने बेलगाड़ी को करीब 30 मीटर तक घसीटती रही बैलगाड़ी चालक ट्रक की ठोकर से रोड के बाहर खंती में जा गिरे जबकि रामविलास का पुत्र ललित मौर्या बैलगाड़ी से जंप लगा कर कूद गया एंबुलेंस द्वारा रामविलास को सीएचसी गोला भेजा गया जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है जिनकी हालत गंभीर है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






