बाबागंज (बहराइच) विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत लगभग दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पर जल निगम के लगे सरकारी हैंडपंप पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं जबकि विकास विभाग ग्राम प्रधानों के गांव में खराब पड़े नलकूपों को मरम्मत कराने के लिए काफी धन ग्राम पंचायतों को आवंटित करता है।लेकिन ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की उदासीनता के वजह से विकासखंड के दर्जनों गांव के नलकूप खराब पड़े हैं,जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आपको बताते चलें कि राज्य सरकार ग्राम पंचायतों में प्रत्येक वर्ष खराब पड़े नलकूपों की मरम्मत व री बोर के काफी धन खर्च कर रहा है लेकिन इसके बावजूद ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मदद से कागजों की खानापूर्ति करके पैसे निकाल लिए जाते हैं जिससे खराब पड़े हंदपम्प यूं ही अपनी दशा पर आंसू बहाते रहते हैं।और ग्रामीण एक एक बूंद पानी के लिए तरसते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ग्राम पंचायतों में खराब पड़े नलकूपों के मरम्मत नहीं कराया गया तो आगामी तहसील दिवस में शिकायती पत्र देने को बाध्य होंगे वही बाबागंज कस्बे में संचालित मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक शिवपूजन सिंह का कहना है कि विकासखंड नवाबगंज के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां पर नलकूप कई वर्षों से खराब पड़े हैं जिससे गरीब ग्रामीणों को पानी की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ट्रस्ट के जरिए वीडियो से लेकर उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन अभी तक खराब पड़े नलकूपों के मरम्मत का कार्य पूरा नहीं किया गया है।अगर जल्द ही खराब पड़े हैंडपम्प की मरम्मत नही कराई गई तो तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






