जनपद के बस स्टेशन पर कमीशन खोरी की बंदरबांट को लेकर शुक्रवार देर शाम यानी अभी-अभी भ्रष्टाचार का बड़ा पिटारा सरेआम खुल गया ।
कमीशन को लेकर ट्रांसपोर्ट विभाग के कुछ कर्मचारियों ने जनता के सामने ही जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिला। मारपीट के इस मंजर से वहां अफरा-तफरी मच गई। बाद में जब पता चला कि मामला रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की है , तो जनता भी हैरान रह गई।
देर शाम को हमेशा एक दूसरे के साथ काम करने वाले परिवहन विभाग के कर्मचारी आज शाम को एक दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे। उनके बीच ना केवल जमकर खूब लात घुसा और चप्पले चली बल्कि थोड़े बहुत कमीशन को लेकर वे आपस में इस कदर भीड पढ़े कि वह एक दूसरे की जान के प्यासे बन गए।
ट्रांसपोर्ट कर्मियों में जब महाराजगंज बस स्टेशन पर यह मारपीट हुई तो वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। वहां मौजूद कई लोग तो मौके से इस अंदेशे में नदारत हो गए कि मारपीट मे कहीं किसी की जान न चली जाए और वे इसमें बेवजह फस जाए।
मामला कुछ यूं हुआ कि बसों के आवागमन को लेकर कमीशनखोरी के मामले में ड्राइवर कंडक्टर और बस स्टेशन पर जमे पुराने बाबू के बीच कमीशन खोरी को लेकर बहस होने लगी और देखते ही देखते यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई।
यात्री जब बस चलने का इंतजार कर रहे थे तभी अनायास ट्रांसपोर्ट कर्मी आपस में जबरदस्त तरीके से लड़ भिडे। शुक्र इतना ही था कि इस मारपीट में किसी की जान नहीं गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






