महाराजगंज के निचलौल एसडीएम राम सजीवन मौर्य ने शनिवार को विकासखंड और अधिशासी विद्युत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों कार्यालय में 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।
जानकारी के मुताबिक विकास खंड स्थित कार्यालय सहायक विकास, कृषि अधिकारी जगत नारायण प्रजापति, मनरेगा अनुभाग में तैनात एपीओ शिवेंद्र प्रताप सूर्यवंशी, कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल कुमार यादव, तकनीकी सहायक संतोष तिवारी, सत्यनाम जयसवाल ,अजय जयसवाल, राजेंद्र सिंह अनुपस्थित मिले।
इसके बाद अधिशासी विद्युत कार्यालय में तैनात कार्यकारिणी सहायक दिनेश यादव, लाल बिहारी, आयुष मिश्रा, सद्दाम हुसैन, सन्नी चौरसिया, सुनील अनुपस्थित मिले।
सभी अनुपस्थित कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार कर कारवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।