जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में स्थित आद्रवन में आदिशक्ति लेहड़ा देवी मंदिर का निरीक्षण करने पहुँचें मंडलायुक्त जयंत निलकर। उन्होने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर किया माता का दर्शन लिया आशीर्वाद।
मंदिर के सामने बने टीन सेट के नीचे फर्श पर पत्थर तथा टायल्स लगाने का निर्देश दिया तथा बगल मे बने निर्माणाधिन धर्मशाला का भी निरीक्षण किया और कहा कि धर्मशाले से मेन रोड तक लिकं मार्ग जल्द से जल्द तैयार किया जाय बताते चलें कि बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा मंदिर परिसर के सुंदरीकरण के लिए शिलान्यास किया गया था जिसके बाद कार्य तेजी के साथ शुरू है।
मंडलायुक्त के साथ निरीक्षण के
दौरान जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल, एसडीएम फरेंदा राजेश जायसवाल, फरेंदा सीओ अशोक मिश्रा, बृजमनगंज थानाध्यक्ष संजय दुबे, मयफोर्स मौजूद रहे। इस दौरान मंडलायुक्त ने लेहड़ा देवी का दर्शन किया तथा जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रवाना हो गए।
परंतु अभी भी मंदिर में हुई चोरी की घटना पुलिस प्रशासन के लिये चुनौती बनी हुई है। बताते चलें कि बीते लाकडाऊन के समय प्रसिद्ध लेहड़ा देवी मंदिर में होती है चोरी
सीसीटीवी में कैद होते हैं चोर
बृजमनगंज थाना क्षेत्र से लेकर महाराजगंज जिले के प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचती है खबरें
प्रशासनिक अधिकारियों का होता है दौरा
मामले की जानकारी एपी महाराजगंज के कानों तक पहुंचती
फिर भी बीत जाते हैं 4 महीने
चोरों का नही लगता है कुछ पता
जहां सहजनवा बाबू से लेकर बृजमनगंज की 5-5 चोरियों की घटना का खुलासा होता है 1 महीने के अंदर ।
-बनगढ़िया साढू हत्याकांड का 2 दिनों में होता है खुलासा
-बृजमनगंज थानाध्यक्ष को उपरोक्त मामले के खुलासे में किया जाता है ₹5100/- से पुरस्कृत
-उपरोक्त मामलों का खुलासा करने के बाद भी आखिर क्यों सुप्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर की चोरी का खुलासा नहीं हो पाता ?
-क्यों प्रशासन चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है ?
-सुप्रसिद्ध लेहड़ा मंदिर के तार जुड़े होते हैं गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से?
– सुप्रसिद्ध लेहरा मंदिर के तार जुड़े होते हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से?
-फिर भी प्रशासन क्यूँ बनी है मौन?
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






