ठाकुर शिव कुमार सिंह फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के खेल में सिसवा और बिहार की टीम ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दिन पहला मैच यंग स्पोर्टिंग क्लब मऊ और आदिवासी हॉस्टल स्पोर्टिंग क्लब बिहार और दूसरा मैच रॉयल स्पोर्ट्स क्लब सिसवा और मां कामाख्या स्पोर्टिंग क्लब बक्सर बिहार के बीच खेला गया।मैच के पहले हाफ तक दोनों टीम आपस में गोल मारने के लिए जूझती रही मगर दोनों टीमें गोल ना मार सके।
दूसरा मैच रॉयल स्पोर्ट्स क्लब सिसवा और मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर बिहार के बीच खेला गया , जिसमें पहले हाफ के 16 मिनट में सिसवा के जर्सी नंबर 15 के खिलाड़ी मुकेश ने शानदार गोल कर जी 1-0 से बढ़त बना ली दूसरे हाफ के उपरांत प्रारंभ हुए मैच के आखिरी समय तक मां कामाख्या के स्पोर्टिंग क्लब बक्सर बिहार की टीम एक भी गोल ना मार सके जिसमें रॉयल स्पोर्टिंग क्लब से सिसवा 1-0 से मैच जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहला मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी गिरजेश जायसवाल रहे दूसरे मैच के अतिथि पूर्व चेयरमैन अशोक जायसवाल ने इस दौरान पूर्व पीटीआई छेदी प्रसाद, सुधीर सिंह, धर्मेंद्र कुमार मल्ल ,नफीस अंसारी ,गुड्डू रायनी, गणेश खरवार ,सूरज चंदन, दिनकर, मंजूर ,शकील अहमद, सोनू निषाद, दिनेश निषाद सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






