जनपद महराजगंज सोनौली थाना क्षेत्र भगवानपुर सीमावर्ती गांवों में चल रहे सामाजिक चेतना अभियान के प्रथम दिवश पर एसएसबी ने ग्रामीणों में अपनेपन का एहसास करा दिया। लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया। राष्ट्र भावना से प्रेरित उक्त कार्यक्रम स्कूली बच्चों के साथ एसएसबी जवानों द्वारा मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया गया।
सोमवार को भगवानपुर बीओपी के जवानों द्वारा ठाकुर शिव नारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्राँगण में एसएसबी की 22वीं बटालियन द्वारा उक्त कार्यक्रम के अवसर पर
स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति से कार्यकर्ताओं का मनमोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि जयराम सिंह,एसएस बी के जवान संजय पाण्डेय ने दीप जलाकर व फ़ीता काटकर कार्यक्रम का आरम्भ किया। ने प्रधान प्रतिनिधि अपने संबोधन में कहा कि एसएसबी द्वारा यह कार्यक्रम समाज में चेतना जगाने का कार्य कर रही है। उन्होंने दोनों देशों के सीमा पर एसएसबी के कार्यो को महत्वपूर्ण बताया।
एसएसबी द्वारा पशु और मानव के उपयोग की दवाओं को वितरित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






