जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल हेल्थ मिशन तथा शासीय निकाय के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने डॉ. बी.के शुक्ला सर्जन द्वारा अपने कार्यों के प्रति रुचि ना लेने कार्य व्यवहार सही ना होने, डॉ अमित गौतम एम.वाई.सी रतनपुर व बी.सी.पी एम कालिंदी द्वारा आशाओं के मानदेय नहीं देने व आपसी तालमेल न होने के कारण डॉक्टर श्वेता शुक्ला महिला सर्जन एम.एन.एस गायनी द्वारा भी अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत तथा अनुपस्थित रहने के कारण अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का आदेश सीएमओ को दिया।
प्रधानमंत्री मानधन योजना, फैमिली प्लानिंग, संस्थागत प्रसव, जेएसवाई, संपादित प्रसव, जननी सुरक्षा, पी एम एस वाई, को आगाह किया गया कि अपने कार्यों में सुधार लाएं जिससे और बेहतर कार हो सके।
संस्थागत प्रसव में महिलाओं को दिए जाने वाले लाभ व नवजात बच्चों के वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं किया जाए। जिसने जान माल का नुकसान हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, सी.एम.ओ डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव, राजेंन्दर प्रसाद, आइ.ए. अंसारी, डी.आई.ओ.एस अशोक सिंह, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी सहित सभी चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।