महराजगंज ।जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वव कुमार द्वारा कल शाम को गनेशपुर फरेन्दा में समाज कल्याण द्वारा संचालित आधार शिला बृद्धा आश्रम में निराश्रित बृद्ध जनो को ठंण्ड से बचाने हेतु सभी संबासियों एंव संबासिनियों तथा रेलवे स्टेशन पर गरीब,असहाय लोगो में कम्बल वितरित किया गया । जिलाधिकारी ने सभी निवासित बृद्धजनो से कुशल क्षेम पूछी एंव यह भी जानकारी प्राप्त किया कि कोई परेशानी है तो बतायें या गोपनीय भी अपनी बात बता सकते है ।
बृद्धा आश्रम में निराश्रित बृद्ध संबासीय एंव संबासिनियां रहती है इनके खाना,पानी,कपडा एंव अन्य सुविधाओ को निःशुल्क उपलब्ध कराते हुए देखभाल किया जाता है । वर्तमान समय में 60 संबासीय व संबासीनिय बृद्धा आश्रम में निवासित है । कम्बल वितरण के समय एस0डी0एम0राजेश जायसवाल,समाज कल्याण अधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह,नगर पचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल, प्रदीप कटियार प्रबन्धक,अरूण श्रीवास्तव,बिमल कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






