ठुठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दीगही टोला लमुहा मे चौकी से सौ कदम पर ही लंबे समय से चल रही तस्करी के खेल को एसएसबी ने बेनकाब किया है।
शनिवार को एसएसबी ने चौकी के सामने से ही छापेमारी कर सैकड़ों बोरी मटर बरामद किया है। आपको बता दें कि उस लमुहा पिकेट पर ठूठीबारी थाना से चार से छह जवानों की तैनाती हमेशा रहती है, लेकिन कुछ पुराने स्टाफ की मिलीभगत से तस्करी को अंजाम दिया जाता रहा है।
अभी कुछ समय पहले ही लमुहा चौकी के तस्करों द्वारा पैसे की लेनदेन का दीवान और कांस्टेबल का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें तस्करों से पैसे की लेनदेन लाइन की बात की जा रही थी। यह सारी बातें वायरल होने के बाद भी उन दोनों पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया था।
वहीं शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एसएसबी ने छापेमारी कर सैकड़ों बोरी हरी मटर के तस्करी का खुलासा किया छापेमारी के सामान को कस्टम को सुपुर्त कर कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






