ग्राम लेहरा टोला बदलबाग में इंसान और इंसानियत की मिशाल देते हुए कड़के की ठंडी और गलन को देखते हुए तहरीक़े पैग़ामें इंसानियत के झंडे के नीचे गरीब और असहाय लोगो मे कम्बल का वितरण का कार्यक्रम किया गया ।इस संस्था के संचालक मौलाना निजाम मिशवाही ने कहॉ की अभी कुछ दिन पहले हमारे संस्था की तरफ से बेसहारा लोगों में राशन का वितरण किया गया था और आज फिर कंबल वितरण किया गया।
उन्होंने कहाँ की बहुत जल्द ही दुबारा इस संस्था के माध्यम से पुनः राशन वितरण का कार्यक्रम रखा जायेगा।जिससे आए दिनो में गरीबो की भरपूर सहयोग किया जा सकेगा। इस मौके पर वहाँ के तमाम समाजसेवी सेराज अहमद,मेराज अली,शाबान अहमद,निजाम,फ़ैज़ी,नाजमा खातून,अख्तर रजा आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






