तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।जिले में सोमवार को फिर एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक फरेंदा थाना क्षेत्र के बृजमनगंज मार्ग के गणेशपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को सड़क पर जोरदार टक्कर मारी, टक्कर में पिकअप समेत बाइक गहरी नाली में जा गिरे टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लहड़ा निवासी राधेश्याम चौधरी 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए समुदाय स्वास्थ्य के बनकटी में भर्ती कराया है। घायल युवक की हालत भी बेहद गंभीर बताई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






