बहराइच 05 जनवरी। कोविड-19 के प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के लिए आज जनपद के छः स्थानों जिला पुरूष व महिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलारगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फखरपुर, जरवल व महसी में शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सावधानीपूर्वक वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय बहराइच का निरीक्षण कर प्रथम चरण के वैक्सीनेशन हेतु किये जा रहे पूर्वाभ्यास का जायज़ा लिया। श्री कुमार ने डाक्यूमेन्ट कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, विश्राम कक्ष का पूरी सघनता के साथ निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियों से वैक्सीनेशन के बारे में की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा उन्होंने ड्राई रन के लिए नामित किये गये चिकित्सा, आई.सी.डी.एस., पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति तथा ड्यू लिस्ट व ए.एफ.आई. किट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को बताया कि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी हैं। वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित व्यक्ति की सर्वप्रथम जाॅच एवं सेनेटाईज़ेशन कर वैक्सीन दी जायेगी। इसके पश्चात उन्हें 30 मिनट तक विश्राम कक्ष में आवज़र्वेशन कक्ष में रखा जायेगा, जहाॅ पर ए.एफ.आई. किट भी उपलब्ध रहेगी। सी.एम.ओ. ने बताया कि चिकित्सा, आई.सी.डी.एस., पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 03 नगरीय व 03 ग्रामीण कुल 06 स्थानों पर पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार सावधानीपूर्वक वैक्सीनेशन के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास फुल-प्रूफ ढंग से सम्पन्न कराया जाये ताकि टीकारकण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोल्ड चेन प्वाईन्ट से फैसिलिटी तक वैक्सीन कैरियर पहुॅचाने हेतु वाहन की व्यवस्था, रूट चार्ट एवं वाहन चालकों के सत्यापन के साथ-साथ समय से वैक्सीन पहुॅचाने तथा वैक्सीन कैरियर को सुरक्षित रखवाने के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित किये जायें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, महाराजा सुहेल देव राज्य चिकित्सा मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल के. साहनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. ओ.पी. पाण्डेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. वी.पी. वर्मा, डी.एच.ई.आई.ओ. रवीन्द्र त्यागी, डिप्टी डी.एच.ई.आई.ओ. बृजेश कुमार सिंह, चिकित्सालय प्रबन्धन रिज़वान खान सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






