महाराजगंज के तहसील निचलौल में एक लेखपाल द्वारा एक मृतक व्यक्ति के खिलाफ सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण का मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक के पुत्र ने उपजिलाधिकारी से शिकायती देकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
गांव गुढाडिह खुर्द निवासी विजय तिवारी ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि उनके पिता त्रियुगी तिवारी की मृत्यु 21फरवरी 2020 को हो गई है। जिसके वरासत के लिए कई बार हल्का लेखपाल गजेंद्र भारती को शिकायत किया था। जिससे नाराज लेखपाल ने बीते 1 जनवरी को उनके मृतक पिता के नाम से सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
जबकि मेरे परिवार का किसी भूमि पर कब्जा नहीं है। ऐसे जांच कर उनके मृतक पिता के नाम दर्ज मुकदमा वापस लेते हुए लेखपाल गजेंद्र भारती के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस मामले में गजेंद्र भारती से मोबाइल फोन के माध्यम से जानकारी लेने की कोशिश की गई। लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
जबकि संबंध में उप जिलाधिकारी रामजीवन मौर्य ने बताया कि ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। अगर किसी मृतक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है तो जांच कर उसके नाम को मुकदमे से हटाया जाएगा।