बहराइच 07 जनवरी। संस्कृति विभाग द्वारा मण्डल स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता के विजयी कलाकारों को 24 से 26 जनवरी 2021 की अवधि में नोयडा एवं लखनऊ में आयोजित ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2021 के अवसर पर पुरस्कार स्वरूप वेशभूषा/वाद्य यंत्र क्रय हेतु सहायता प्रदान करते हुए विजयी प्रतिभागी दलों को आयोजन में भी सहभागिता प्रदान की जायेगी।
मण्डल स्तर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक सांस्कृतिक दल व्यक्तिगत रूप से अथवा ई-मेल के माध्यम से अपने आवेदन-पत्र मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय को 12 जनवरी 2021 तक उपलब्ध करा सकते हैं। मण्डल स्तर पर 18 व 19 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का विवरण, नियम शर्तें व आवेदन-पत्र की प्रति मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






