बहराइच 09 जनवरी। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बहराइच में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मा. सदस्य राम सुन्दर चैधरी द्वारा 05 परम्परागत कारीगरों को मोटराईज़्ड दोना पत्तल बनाने की मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दोना पत्तल निर्माण के व्यवसाय से जुड़े हुए 05 परम्परागत कारीगरों ओम प्रकाश निषाद, वीरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, जोखू व मोइद खाॅन को उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मा. सदस्य राम सुन्दर चैधरी द्वारा दोना पत्तल बनाने की मोटराईज़्ड मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री चैघरी ने लाभार्थियों का आहवान किया कि मशीन का सदुपयोग कर स्वयं तो स्वावलम्बी बने ही साथ ही दूसरे लोगों को भी रोज़गार उपलब्ध करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






