कोल्हुई कस्बे में शनिवार की रात एक दर्दनाक घटना घटी है। रात में बाइक से घर जा रहे दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गये। इस हादसे में एक युवक की अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। कोल्हुई कस्बे के मुख्य मोड़ पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। लेकिन रास्ते में ही एक युवक के मोहित जायसवाल पुत्र सुरेंद्र जायसवाल उम्र 17 वर्ष निवासी बर्डपुर टोला चंपापुर थाना कपिलवस्तु जिला सिद्धार्थ नगर की मौत हो गई।
जबकि दूसरा युवा मोहम्मद मोहसिन पुत्र मोहम्मद हसन, निवासी खलीलपुर टोला ईशुपुर थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर घायल हैं। जिसका इलाज सीएचसी लक्ष्मीपुर में चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






