बहराइच 10 जनवरी। ‘‘यू.पी. सरकार का एक ही सपना, स्वस्थ स्वच्छ प्रदेश हो अपना’’ की थीम पर प्रदेश के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को ‘‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले’’ का आयोजन किये जाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। इस कड़ी में तहसील कैसरगंज अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डासर में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके पश्चात श्री वर्मा ने सी.एम.ओ. डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव व अन्य के साथ परिसर का भ्रमण कर मेले में उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं का जायज़ा लिया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्रासन तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड का वितरण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार देश के सवा सौ करोड़ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान देखना चाहती है। जिसके लिए सभी देशवासियों का स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी है। केन्द्र व राज्य सरकार का सपना है कि देश के सभी नागरिकों के पास बिना किसी भेद भाव के आवास, शिक्षा, भोजन तथा उपचार की सुविधा उपलब्ध हो। श्री वर्मा ने कहा कि मेले के आयोजन के पीछे सरकार की मंशा यही है कि देश व प्रदेश के गाॅव-गाॅव तक लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी के साथ सुलभ हों। यह योजना इसी बड़े उद्देश्य को पूरा करेगी। अब ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इस मौके पर अधीक्षक डाॅ. एन.के. सिंह, डाॅ. अशोक कुमार सिंह, डाॅ. देवेश कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. जुहेब काजमी, डाॅ. तैय्यबा, डाॅ. वली, मुजीब अहमद, अजय सिंह, एल.टी. सुनील श्रीवास्तव, सुमन राजपूत, सोनू कुमार, हरिकेश गुर्जर, शिक्षक सन्तोष कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






